दुमका में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ




जागता झारखंड ब्यूरो दुमका:-
दुमका जिले में बुधवार 17 सितंबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरुआत समाहरणालय परिसर से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की और मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-01 व 02 के कार्यपालक अभियंता सहित अधिकारियों ने श्रमदान किया।उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक जिलेभर में चलेगा। इसके तहत 25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम संचालित होगा, जबकि 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।अभियान में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग समेत अन्य विभाग सक्रिय रूप से शामिल होंगे। अभियान का फोकस पांच गतिविधियों पर होगा—कचरा ढेर की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ हरित उत्सव और जन-जागरूकता कार्यक्रम।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में ऐसे गांव और वार्ड चिह्नित किए जाएं जिन्हें स्वच्छता के आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही स्वच्छ दुमका का लक्ष्य संभव है। कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला व प्रखंड समन्वयक तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने